बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) को लेकर महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे की खींचतान अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। लंबे समय से चल रही इस रस्साकशी को सुलझाने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दिल्ली रवाना हो गए हैं, जहां उनकी मुलाकात कांग्रेस के शीर्ष नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से होगी। बताया जा रहा है कि यह बैठक न केवल सीटों के बंटवारे पर सहमति बनाने के लिए अहम है, बल्कि बिहार में महागठबंधन की एकजुटता के भविष्य को भी तय करेगी।
दिल्ली में कांग्रेस की बैठक
दिल्ली में आज कांग्रेस की एक बड़ी और निर्णायक बैठक होने जा रही है जिसमें राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बिहार के प्रभारी नेता शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार, बैठक में कांग्रेस को मिलने वाली सीटों की संख्या और संभावित उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम चर्चा होगी। कांग्रेस का रुख साफ है कि अब चुनाव में अधिक समय नहीं बचा है, इसलिए जल्द से जल्द सीटों पर फैसला कर अभियान की शुरुआत करनी होगी। पार्टी सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि 13 अक्टूबर को महागठबंधन की ओर से सीट बंटवारे का आधिकारिक ऐलान हो सकता है।
Pappu Yadav का बयान- ‘Bihar Election 2025 सीट नहीं, सम्मान और विकास की लड़ाई है’
JMM स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए बाध्य
इस बीच, महागठबंधन के सहयोगी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने भी INDIA गठबंधन को सख्त संदेश दिया है। JMM के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि गठबंधन को मजबूत बनाए रखने के लिए उनकी पार्टी अब तक इंतजार कर रही थी, लेकिन यदि 15 अक्टूबर तक सीटों का अंतिम निर्णय नहीं हुआ, तो JMM स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए बाध्य होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह बयान केवल चेतावनी नहीं बल्कि “सलाह और अल्टीमेटम दोनों” है, क्योंकि 15 अक्टूबर को JMM की बैठक प्रस्तावित है जिसमें बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना
तेजस्वी यादव के साथ लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी भी दिल्ली पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट पर रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा, “तकलीफ की कोई बात नहीं है, सब कुछ ठीक है। सीट बंटवारे पर जल्द ही सबकुछ साफ हो जाएगा।” चर्चा है कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और वामदल के नेता दीपांकर भट्टाचार्य के साथ मिलकर एक अंतिम फॉर्मूला तैयार करेंगे, जिससे सीटों के बंटवारे को लेकर जारी असहमति खत्म की जा सके। महागठबंधन के घटक दलों को उम्मीद है कि दिल्ली की यह बैठक सियासी गतिरोध को समाप्त करेगी और INDIA गठबंधन को एक साझा रणनीति के साथ आगे बढ़ने का रास्ता दिखाएगी।






















