Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने उम्मीदवार चयन की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए अब तक 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार लगभग तय कर लिए हैं। शनिवार को पार्टी की पहली सूची में 31 संभावित नाम सामने आए थे, जबकि अब सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि 11 और सीटों पर चेहरों पर सहमति बन चुकी है। आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन इन नामों के साथ यह स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार की पार्टी अब चुनावी मोर्चे पर पूरी तैयारी के साथ उतर चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक जिन 11 सीटों पर JDU ने उम्मीदवार लगभग फाइनल कर दिए हैं, उनमें सकरा से आदित्य कुमार, रूपौली से कलाधर मंडल, ठाकुरगंज से गोपाल अग्रवाल, जमालपुर से नचिकेता, जगदीशपुर से भगवान सिंह कुशवाहा, राजगीर से कौशल किशोर, धौरैया से मनीष कुमार, झाझा से दामोदर रावत, राजपुर से संतोष निराला, फुलवारी शरीफ से श्याम रजक और मसौढ़ी से अरुण मांझी के नाम शामिल हैं।
इन सीटों को पार्टी ने सामाजिक और जातीय समीकरणों को ध्यान में रखकर चुना है। फुलवारी शरीफ, राजगीर और मसौढ़ी जैसी सीटें ऐसी हैं जहां 2020 के चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। इसलिए JDU की रणनीति इस बार अनुभव और स्थानीय जनाधार दोनों के संतुलन पर आधारित दिखाई देती है।
गठबंधन के स्तर पर भी JDU इस बार बेहद रणनीतिक तरीके से आगे बढ़ रही है। पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा एनडीए (NDA) के साथ सीट बंटवारे की प्रक्रिया को ध्यान में रखकर कर रही है। यह माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग पर अंतिम मुहर लगते ही आधिकारिक रूप से सूची जारी कर दी जाएगी।
पहली सूची में पहले ही कई दिग्गज नाम सामने आ चुके हैं – जिनमें विजय चौधरी, जयंत राज, उमेश कुशवाहा, लेसी सिंह, और मदन सहनी जैसे मौजूदा मंत्री शामिल हैं। अब 42 सीटों पर नाम लगभग तय होने के बाद यह तय माना जा रहा है कि पार्टी जल्द ही तीसरी सूची पर भी तेजी से काम करेगी।






















