बिहार में सारण जिला के दाउदपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में आर्केस्ट्रा संचालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि यह घटना छपरा – सिवान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 531 पर माधो ब्रह्मस्थान के समीप की जहां एक भारी वाणिज्यिक गाड़ी (ट्रक) गलत ढंग से सड़क के किनारे पहले से खड़ी थी। इस दौरान बनियापुर थाना क्षेत्र निवासी आर्केस्ट्रा संचालक सूरज कुमार राय (20), दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा गांव निवासी अरविंद साह(17) एवं रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी विकी राय(22) वहां से गुजर रहे थे और उनकी मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई। इस घटना में तीनों की मौत हो गई।
चेतन आनंद की बदल सकती है सीट, मांझी की नाराजगी पर BJP का जवाब
वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों देर रात्रि बाइक से लौट रहे थे. उसी बीच दाउदपुर थाना अंतर्गत ब्रह्मस्थान के समीप खड़ी सीमेंट लदी ट्रक में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ.






















