विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) को लेकर बीजेपी ने मंगलवार को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई है। पार्टी 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 9 महिला उम्मीदवार हैं। बीजेपी बिहार अध्यक्ष ने पहले ही इसके संकेत दे दिए थे। पहली ही सूची में कई बड़े नाम सामने आए हैं। बीजेपी ने तारापुर से सम्राट चौधरी, लखीसराय से विजय सिन्हा, मंगल पांडे सीवान, दानापुर से राम कृपाल यादव को टिकट दिया है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन बांकीपुर से और रेणु देवी बेतिया से चुनाव लड़ेंगी।
वैशाली से JDU उम्मीदवार सिद्धार्थ पटेल ने भरा नामांकन.. विरोध के बाद अब बड़ी परीक्षा
बेतिया से रेणु देवी
परेहार से गायत्री देवी
नरपतगंज से देवंती यादव
किशनगंज से स्वीटी सिंह
प्राणपुर से निशा सिंह
कोढ़ा से कविता देवी
औराई से रमा निषाद
वारसलीगंज से अरुणा देवी
जमुई से श्रेयसी सिंह
विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का टिकट कटा गया है। उन्होंने बयां जारी करते हुए कहा है कि मैं भारतीय जनता पार्टी के निर्णय के साथ हूँ। भारतीय जनता पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं है ।नई पीढ़ी का स्वागत है अभिनंदन है। पटना साहिब विधान सभा के लोगों ने मुझे लगातर 7 बार विजयी बनाया है ।उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में जो स्नेह और प्यार मुझे दिया उसे मैं कभी भूल नहीं पाऊँगा। सबका आभार।




























