बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले राज्य की राजनीति लगातार गरमा रही है। इस बीच पूर्णिया से सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने एक बार फिर बड़ा बयान देकर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। उन्होंने जेडीयू के वरिष्ठ नेता संजय झा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “उन्होंने विभीषण वाला काम किया है। उनका प्लान ही था कि जेडीयू को खत्म कर दिया जाए और नीतीश कुमार को कमजोर किया जाए।”
पप्पू यादव ने कहा कि “संजय झा का असली मकसद यही था कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री न हो। लेकिन नीतीश कुमार एक राजनीतिक समझ वाले व्यक्ति हैं, जो एक ही बार में फैसला लेते हैं और अपने कदम सोच-समझकर बढ़ाते हैं। मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार किसी दबाव में झुकेंगे।”
बिहार चुनाव 2025: ललन सिंह का महागठबंधन पर तीखा हमला, NDA की एकजुटता पर जोर
जेडीयू नेता संजय झा पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने सवाल किया कि “जब सब कुछ ठीक है, तो ट्वीट करने की क्या जरूरत थी?” उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा नीतीश कुमार का सम्मान करती रही है, और कभी भी व्यक्तिगत आलोचना नहीं की। “हमने सरकार की नीतियों की आलोचना की है, लेकिन नीतीश कुमार के प्रति कांग्रेस का रुख हमेशा सम्मानजनक रहा है।”
पप्पू यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस बिहार के हित में ही निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि “सीट शेयरिंग का फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा। हमें किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा करना जानती है और अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता नहीं करेगी।”
बीजेपी ने जारी की अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट.. 9 महिला उम्मीदवार, नंदकिशोर यादव का टिकट कटा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देशभर में सबसे बड़ी ताकत है और ‘इंडिया गठबंधन’ को कमजोर नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का हर फैसला लोकतंत्र और संविधान की रक्षा को ध्यान में रखकर लिया जाएगा। आरजेडी सांसद मनोज झा की कविता पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि “आरजेडी और कांग्रेस के बीच सब कुछ सामान्य है। मनोज झा मेरे भाई हैं, लेकिन इस समय उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है। वह योग्य हैं, पर राजनीति में अक्सर अनपढ़ और अज्ञानी लोगों की कद्र होती है।”
बीजेपी पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा, “भाजपा ने ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का सपना देखा था, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया। राहुल गांधी ने मोहब्बत के जरिए लोगों का दिल जीता और जनता के बीच उम्मीद की नई लहर पैदा की।”
चिराग पासवान का NDA एकजुटता पर जोर, बोले- सीट बंटवारा सौहार्दपूर्ण सुलझा
उन्होंने आगे कहा कि “हम गठबंधन का सम्मान करते हैं और उसे मजबूत बनाए रखेंगे। INDIA गठबंधन के नेता बहुत जल्द सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय करेंगे और सब मिलकर मजबूती से मैदान में उतरेंगे।” पप्पू यादव ने यह भी कहा कि कांग्रेस लगातार जनता के बीच जा रही है, राहुल गांधी यात्राओं के माध्यम से देशभर में लोगों से जुड़ रहे हैं। “हम लालू यादव से जुड़ी हर साजिश के खिलाफ कोर्ट का सम्मान करते हैं और न्याय के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे।”






















