बिहार विधानसभा चुनाव (Chirag Paswan Bihar Election 2025) में अब माहौल पूरी तरह चुनावी हो चुका है। एनडीए के भीतर सीट बंटवारे के बाद लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने छह उम्मीदवारों को सिंबल देकर अपने चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी है। इनमें सबसे चर्चित नाम बाहुबली नेता हुलास पांडे का है, जिन्हें ब्रह्मपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को एनडीए गठबंधन में 29 सीटें मिली हैं। सूत्रों के अनुसार, इनमें से 27 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो चुके हैं, जबकि दो सीटों पर अंतिम बातचीत जारी है। यह स्पष्ट संकेत है कि लोजपा (रामविलास) ने बिहार की राजनीति में अपनी भूमिका को मजबूती से स्थापित करने की तैयारी कर ली है।
जानकारी के मुताबिक, जिन छह उम्मीदवारों को सिंबल दिया गया है उनमें — हुलास पांडे (ब्रह्मपुर), राजू तिवारी (गोविंदगंज), सीमांत मृणाल (गरखा), सुरेंद्र विवेक (साहेबपुर कमाल), संजय पासवान (बखरी) और प्रकाश चंद्र (ओबरा) शामिल हैं। ये सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत सामाजिक पकड़ और संगठनात्मक प्रभाव रखते हैं।
पार्टी के अंदर की रणनीति के अनुसार, जिन आठ अन्य सीटों पर नाम लगभग फाइनल माने जा रहे हैं, उनमें बेलसंड से अमित रानो, मखदुमपुर से रानी कुमारी, फतुहा से रणधीर, डीहरी से सोनू सिंह, नाथनगर से मिथुन यादव, सुगौली से पंकज पांडेय, सिमरी बख्तियारपुर से संजय सिंह और कसवा से शंकर झा के नाम प्रमुख हैं।
इसके अलावा, लोजपा (रामविलास) के हिस्से में आई 13 अन्य सीटें — बलरामपुर, बोचहा, बोधगया, बहादुरगंज, गोविदपुर, रजौली, चेनारी, शेरघाटी, तरौली, पालीगंज, मनेर, मरहौरा और बख्तियारपुर — भी लगभग फाइनल मानी जा रही हैं। इन पर भी पार्टी जल्द ही अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है।
हालांकि, अभी महुआ और चकाई सीट को लेकर एनडीए में अंतिम बातचीत जारी है। माना जा रहा है कि इन दो सीटों पर फैसला शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर होगा। बिहार की राजनीति में लोजपा (रामविलास) के लिए ये सीटें महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इन पर उम्मीदवार चयन का सीधा असर गठबंधन की जातीय और राजनीतिक समीकरणों पर पड़ेगा।






















