Bihar Election 2025: लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 14 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई है। जिनमें 2 महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। रानी कुमारी मखदूम पुरसे और बलराम पुर से संगीता देवी को टिकट दिया है।
बीजेपी ने ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू का टिकट काटा.. मैथिलि ठाकुर और पूर्व IPS आनंद मिश्रा को सिंबल
लिस्ट जारी कर पार्टी की ओर से कहा गया कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ” बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट ” के सपनों को साकार करने के लिए और बिहार के सर्वांगीण विकास में आप अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। आपके समर्पण, जनता के समर्थन से बिहार विधानसभा चुनाव में डबल इंजन वाली एनडीए सरकार की ऐतिहासिक और प्रचंड जीत निश्चित है।

बता दें कि एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे के तहत चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीट मिली है। आज 14 नामों की लिस्ट जारी होने के बाद 15 और नाम की सूची आनी बाकी है।






















