BJP MLA Lalan Paswan Resigns: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) में टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष गहराता जा रहा है। भागलपुर लोकसभा क्षेत्र की पीरपैती विधानसभा से मौजूदा विधायक ललन पासवान का टिकट कटने के बाद सियासी भूचाल आ गया है। टिकट कटने के तुरंत बाद ललन पासवान ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट डालकर न केवल पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की, बल्कि भाजपा के दलित नेतृत्व के प्रति रुख पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया।
बीजेपी की तीसरी और आखिरी लिस्ट जारी.. तेजस्वी के खिलाफ सतीश यादव को टिकट
ललन पासवान ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा—“मुझे लगता है कि अब भारतीय जनता पार्टी को एक मुखर दलित नेतृत्व की जरूरत नहीं है, इसलिए मेरी यात्रा यहीं समाप्त होती है। अब मैं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर पार्टी की सीमाओं से ऊपर उठकर काम करूंगा। जय भीम।”

इस पोस्ट के बाद ललन पासवान ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की, जिससे बीजेपी संगठन में हलचल मच गई। पार्टी ने उनकी जगह मुरारी पासवान को पीरपैती से उम्मीदवार बनाया है।
पशुपति पारस महागठबंधन में नहीं होंगे शामिल.. ओवैसी के साथ लड़ेंगे बिहार चुनाव
ललन पासवान 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से जीतकर आए थे और उन्होंने क्षेत्र में विकास के कई मुद्दों को उठाया था। लेकिन टिकट कटने के बाद उनका यह बयान पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है, खासकर उस वक्त जब बीजेपी बिहार में दलित और पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक को मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है।






















