बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025 NDA) के पहले चरण के नामांकन के मौके पर आज एनडीए नेताओं ने बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। मुंगेर की तारापुर विधानसभा सीट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और समस्तीपुर की सरायरंजन सीट पर जदयू के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहे।
पटना की दानापुर सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव ने नामांकन किया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। सीएम योगी सहरसा में बीजेपी उम्मीदवार आलोक रंजन के नामांकन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इसके अलावा पटना की बांकीपुर सीट पर बीजेपी के मंत्री नितिन नवीन और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण कुम्हरार से बीजेपी उम्मीदवार संजय गुप्ता के नामांकन में उपस्थित रहे।
टिकट कटा तो छलका दर्द: BJP विधायक ललन पासवान बोले- अब पार्टी को दलित की जरूरत नहीं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो प्रमुख सीटों पर मौजूद रहे। पहले उन्होंने दोपहर 11:45 से 12:20 बजे तक दानापुर विधानसभा में रामकृपाल यादव के समर्थन में नामांकन सभा और जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद वह सहरसा विधानसभा में डॉ. आलोक रंजन की नामांकन सभा और जनसभा में भी शामिल हुए। इसी तरह, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जयनगर और झंझापुर, जबकि दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ बेगूसराय में चुनावी समर्थन देंगे।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा बीरपुर और अररिया में प्रचार करेंगे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुंगेर और तारापुर में उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय वैशाली में, अर्जुन मेघवाल समस्तीपुर में और छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव हाजीपुर व महुआ में प्रचार करेंगे। आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण पटना और दानापुर में रविशंकर प्रसाद व संजय जायसवाल के साथ शामिल रहेंगे।
JDU Candidates List : नीतीश कुमार का ‘सामाजिक समीकरण’.. महिला-मुस्लिम और पिछड़ा वर्ग पर फोकस
इसके अलावा, जदयू के प्रत्याशी मनीष कुमार ने आज धोरैया विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया कल, 17 अक्टूबर को समाप्त होगी। इस बीच NDA का यह रणनीतिक कदम चुनावी हलचल को और तेज कर रहा है।






















