सीट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha Bihar Election 2025) ने अब एनडीए को समर्थन देकर बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है। एक ओर जहां उनके रुख से एनडीए खेमे में राहत की लहर दौड़ गई है, वहीं विपक्ष के लिए यह झटका साबित हुआ है।
उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी के सभी अटकलों को विराम देते हुए स्पष्ट संदेश दिया—”राष्ट्रीय लोक मोर्चा के समस्त साथियों को निर्देशित किया जाता है कि राज्य की सभी 243 सीटों पर एनडीए की शत-प्रतिशत जीत सुनिश्चित करने के लिए जी-जान से लग जाएं। बिहार है तैयार, NDA सरकार।”

यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि सीट बंटवारे के दौरान कुशवाहा को केवल छह सीटें ही मिली थीं। हालांकि अब उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वे गठबंधन की जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से अब तक जिन उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, उनमें मधुबनी से माधव आनंद, सासाराम से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा, उजियारपुर से प्रशांत कुमार पंकज और दिनारा से आलोक कुमार सिंह का नाम शामिल है। पारु और बाजपट्टी सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा जल्द की जाएगी।






















