बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारे पर चल रहे गतिरोध को खत्म करने की कोशिशें तेज हो गई हैं। इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात की है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और राजद के बीच कुछ सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है, जिसके कारण गठबंधन में सीट शेयरिंग के ऐलान में देरी हो रही है। इस गतिरोध को सुलझाने और जल्द से जल्द सीटों के तालमेल को अंतिम रूप देने के लिए राहुल गांधी ने लालू यादव से लंबी चर्चा की है।
इधर, मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के नेता डॉक्टर सुनील सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदला है। पार्टी को उम्मीद है की महागठबंधन में सब कुछ ठीक होगा। वीआईपी ने 6 बजे का प्रेस कॉन्फ्रेंस भी स्थगित कर दिया।
महागठबंधन में मुकेश सहनी का ‘अपमान’? दिलीप जायसवाल बोले– RJD-Congress ने ‘डगरा का बैगन’ बना दिया
अंदरखाने खबर यह है कि VIP अध्यक्ष ने महागठबंधन से कम से कम 24 सीटों की मांग की है, जबकि RJD मात्र 15 सीटें देने पर अड़ी है। यही खींचतान अब गठबंधन के लिए सिरदर्द बन गई है। पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है, लेकिन अब तक उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी नहीं हो पाई है। राजद और कांग्रेस अपने स्तर पर सिंबल बांटने में जुटी हैं, मगर गठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठने लगे हैं।






















