Lalan Singh Jamalpur: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन प्रक्रिया के दौरान जमालपुर की सियासत ने शुक्रवार को नया राजनीतिक रंग ले लिया। जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल के नामांकन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की मौजूदगी ने माहौल को पूरी तरह चुनावी बना दिया।
नचिकेता मंडल जब कलेक्ट्रेट पहुंचे, तो उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। इस मौके पर ललन सिंह ने मंच साझा किया और मीडिया से बातचीत के दौरान कई अहम राजनीतिक संकेत दिए। उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार फिर NDA की सरकार बनेगी, क्योंकि जनता विकास, सुशासन और स्थिरता चाहती है।
ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को दोहराते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री ने पहले भी कहा था कि बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिलेगा। NDA पूरी तरह एकजुट है और इस बार भी सभी सहयोगी दलों की बैठक के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम की औपचारिक घोषणा होगी।” ललन सिंह ने जमालपुर के राजनीतिक समीकरणों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने पूर्व विधायक और मंत्री शैलेश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि “हर किसी की अपनी मंशा होती है, अगर शैलेश कुमार चुनाव लड़ना चाहते हैं तो यह उनकी इच्छा है।”
बता दें कि जमालपुर विधानसभा सीट से सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी और जदयू से चार बार के विधायक और मंत्री रहे शैलेश कुमार ने पार्टी से इस्तीफा देकर जदयू के बड़े नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।






















