बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) की हलचल के बीच बाढ़ विधानसभा क्षेत्र शुक्रवार को पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंग गया। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार करणवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने अपने हजारों समर्थकों के साथ भव्य रोड शो निकालते हुए जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। नामांकन के इस दिन बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय के आसपास जनसैलाब और जोश से भरा माहौल देखने को मिला।
गुलाब बाग से शुरू हुई यह रोड शो रैली धीरे-धीरे विशाल जनसमूह में बदल गई। रास्ते भर लोगों ने फूलों की बारिश की, नारे लगाए और “लल्लू मुखिया जिंदाबाद” के नारों से इलाका गूंज उठा। प्रशासन को भी भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

लल्लू मुखिया ने नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से कहा कि उनका लक्ष्य बाढ़ क्षेत्र के विकास, बेरोजगारी के समाधान और युवाओं को सशक्त बनाने का है। उन्होंने कहा कि “पिछले चुनाव में जनता ने एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मुझे जो प्यार दिया, वही इस बार RJD के उम्मीदवार के रूप में ऐतिहासिक जीत में बदलने वाला है।”
याद रहे कि 2020 के विधानसभा चुनाव में लल्लू मुखिया ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 38,500 से अधिक वोट हासिल कर सबको चौंका दिया था। उस चुनाव में उनका प्रदर्शन इस बात का संकेत था कि बाढ़ की जनता स्थानीय नेतृत्व को प्राथमिकता देती है।
स्थानीय समर्थक और पूर्व जिला पार्षद प्रभात सिंह ने कहा कि “लल्लू मुखिया इस बार रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। उन्होंने हर समाज, हर तबके में विश्वास कायम किया है — चाहे किसान हो, नौजवान या व्यापारी।”






















