पूर्व मंत्री आर के राणा जो चारा घोटाला में सजायाफ्ता हैं उनकी तबियत लगातार खराब होते जा रही थी। आरके राणा का इलाज कर रहे रिम्स के डॉक्टरों की टीम की सलाह पर जेल प्रशासन ने उन्हें दिल्ली एम्स ले जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई थी। डॉक्टर हिरेंद बिरुआ ने बताया कि रिम्स के वरीय चिकित्सकों का बोर्ड बनाया गया है जो आरके राणा के स्वास्थ्य की जांच की। जिसमें बोर्ड में विभिन्न विभाग के एचओडी भी शामिल थें। वहीं राणा की हालत धीरे धीरे नाजुक नाजुक होती गई। चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें हायर सेंटर (दिल्ली) ले जाया गया था।
लंग्स में लगातार पानी का भरना
वहीं जेल आईजी मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें एम्स ले जाने का आर्डर जारी कर दिया गया था। वहीं आरके राणा के परिजनों ने बताया कि उनके लंग्स में पानी का भरना लगातार जारी था, इस वजह से इन्फेक्शन पूरे शरीर में फैल गया। फिलहाल उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था। जहां उनकी आज दिल्ली के एम्स में मौत हो गई। सीबीआई कोर्ट ने 21 फरवरी को लालू प्रसाद यादव के साथ आरके राणा को भी पांच साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना लगाया था। उन्होंने बिहार के खगड़िया निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य रहे हैं।