बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले जदयू (JDU) में एक और बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है। अमौर विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी सबा जफर का टिकट अचानक काट दिया गया, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। जदयू ने अब पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली को इस सीट से नया उम्मीदवार बनाया है। यह बदलाव ऐसे समय हुआ है जब सबा जफर नामांकन दाखिल करने की तैयारी में थे।
सूत्रों के अनुसार, सबा जफर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों और भीतरघात के आरोप लगे थे। यही कारण है कि अंतिम क्षणों में जदयू ने बड़ा फैसला लेते हुए उनका टिकट वापस ले लिया। शनिवार को धमदाहा की विधायक और नीतीश कुमार की करीबी मानी जाने वाली लेसी सिंह के आवास पर साबिर अली ने औपचारिक रूप से जदयू की सदस्यता ग्रहण की। अब वे 20 अक्टूबर को अमौर सीट से नामांकन दाखिल करेंगे।
सबा जफर जदयू के चार प्रमुख मुस्लिम चेहरों में शामिल थे, जिन्हें इस चुनाव में टिकट दिया गया था। उनका टिकट कटना न केवल पार्टी की अल्पसंख्यक रणनीति पर सवाल खड़े करता है, बल्कि संगठन के भीतर के असंतोष को भी उजागर करता है।






















