बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बजते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। रोहतास जिले की सासाराम विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) की अध्यक्ष स्नेह लता कुशवाहा ने आज नामांकन दाखिल कर दिया। वे एनडीए गठबंधन के आधिकारिक प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरी हैं। स्नेह लता पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलएम संस्थापक उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी हैं।
वाल्मीकिनगर विधानसभा सीट: जदयू उम्मीदवार धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने नामांकन दाखिल किया
नामांकन के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “जनता का पूरा समर्थन हमें मिलेगा। पांच पांडवों में सबसे छोटे और प्यारे भाई की तरह हम सबका साथ है। इस बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।” नामांकन समारोह में पूर्व बीजेपी विधायक जवाहर प्रसाद ने भी स्नेह लता का खुला समर्थन किया। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेताओं को सबका साथ मिलेगा और वे पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे। यह नामांकन एनडीए की रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है, क्योंकि सासाराम सीट पर भाजपा और जदयू को सीट नहीं मिली थी, जिससे स्थानीय कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी। उपेंद्र कुशवाहा ने अपने प्रभाव से इस सीट को आरएलएम के खाते में दिलाया और अपनी पत्नी को टिकट थमाया।
एनडीए सीट बंटवारे में आरएलएम को कुल 6 विधानसभा सीटें मिली हैं, जिनमें सासाराम के अलावा उजियारपुर, मधुबनी, दिनारा, महुआ और बाजपट्टी शामिल हैं। एक विधान परिषद सीट भी आरएलएम के हिस्से में आई है। उपेंद्र कुशवाहा ने 15 अक्टूबर को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए स्नेह लता का नाम सासाराम से घोषित किया था।






















