पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस समर्थक पप्पू यादव ने महागठबंधन और भारतीय राजनीति पर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विशेष रूप से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह पर तीखे शब्दों का प्रयोग करते हुए गठबंधन की वर्तमान राजनीति पर चिंता जताई।
पप्पू यादव ने कहा कि सीट शेयरिंग के मसले पर राजद द्वारा कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारना न केवल अनुचित है बल्कि इसका सीधे फायदा भाजपा को मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि “ये 1990, 1995 और 2005 का समय नहीं है, जब गठबंधन की ताकत कम दिखती थी। आज बिना कांग्रेस के कोई भी गठबंधन या सरकार नहीं बन सकती।”
बिखरता महागठबंधन ! नामांकन की आखिरी तारीख नज़दीक.. फिर भी सीट बंटवारे पर सहमति नहीं
सांसद ने यह भी कहा कि राहुल गांधी का दलित और एससी-एसटी समुदाय के लिए दृष्टिकोण सभी को सम्मान देना चाहिए। जो लोग इसके विचारों को समझने में असफल रहते हैं या उसका सम्मान नहीं करते, वे गठबंधन की मूल भावना का उल्लंघन कर रहे हैं।
गिरिराज सिंह द्वारा मुसलमानों को लेकर ‘नमक हराम’ कहने पर पप्पू यादव ने देश की आजादी के दौर की तुलना करते हुए कहा, “अंग्रेजों के साथ भारत के खिलाफ कौन-कौन लोग खड़े हुए थे? जिन लोगों ने आज़ादी की लड़ाई में कांग्रेस का साथ दिया, उन्हें पहचानना चाहिए। असली ‘नमक हराम’ वही हैं जो अंग्रेजों के साथ थे।”






















