बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) की राजनीतिक सरगर्मियां अब चरम पर पहुंच चुकी हैं। पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची सार्वजनिक कर दी है। इस सूची में कुल 25 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जिसमें पार्टी ने सामाजिक समीकरण का ध्यान रखते हुए दो हिंदू उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है।
पार्टी मुख्य रूप से सीमांचल और मुस्लिम बहुल इलाकों में अपने राजनीतिक किले को मजबूत करना चाहती है। इस रणनीति से महागठबंधन और एनडीए दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों की चुनावी योजनाओं पर असर पड़ने की संभावना है। ओवैसी की पार्टी ने जिन विधानसभा क्षेत्रों और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, वे इस प्रकार हैं:























