बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के पहले चरण में पटना जिले की राजनीति में बड़ा मोड़ देखने को मिला है। जिले की 14 विधानसभा सीटों पर कुल 211 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, लेकिन शनिवार को हुई स्क्रूटिनी के बाद 53 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए। अब केवल 158 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इसके बाद उसी शाम शेष उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
लालू को पप्पू यादव की नसीहत.. गठबंधन धर्म का पालन करिए, गिरिराज सिंह पर भी तीखा प्रहार
सबसे ज्यादा सुर्खियों में बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र रहा, जहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से टिकट का दावा करने वाले प्रिंस राज का नामांकन रद्द कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा था कि उन्हें ईमेल के माध्यम से पार्टी का सिंबल मिला था और उसी आधार पर उन्होंने पर्चा दाखिल किया था। हालांकि, चुनाव आयोग ने दस्तावेज़ों की जांच में इस दावे को स्वीकार नहीं किया।
पटना जिले में 53 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द.. चिराग के भाई प्रिंस राज और BSP उम्मीदवार को झटका
वहीं पालीगंज सीट पर भी राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिली। एनडीए से नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा का नामांकन भी रद्द हो गया है। पालीगंज में कुल 29 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिनमें से 15 के पर्चे रद्द कर दिए गए। अब केवल 14 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। मोकामा विधानसभा क्षेत्र में भी एक बड़ा झटका देखने को मिला, जहां बहुजन समाज पार्टी (BSP) के उम्मीदवार कुमार नवगीत हिमांशु का नामांकन रद्द कर दिया गया।






















