बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच दरभंगा जिले की गौड़ाबौराम विधानसभा सीट पर महागठबंधन (MGB) में चले आ रहे सस्पेंस का पटाक्षेप हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के छोटे भाई और पार्टी के राष्ट्रीय अधयक्ष श्री संतोष सहनी को महागठबंधन का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित कर दिया है। लालू जी ने इस संबंध में चुनाव आयोग को औपचारिक पत्र जारी किया है, जिसमें संतोष सहनी को गौड़ाबौराम से MGB के प्रत्याशी के रूप में मान्यता प्रदान की गई है।
बाढ़ अनुमंडल में पुलिस का विशेष अभियान: रात्रिकालीन छापेमारी में 110 अपराधियों की गिरफ्तारी
इस सीट पर पहले RJD के अफजल अली खान ने भी नामांकन दाखिल कर दिया था, जिससे गठबंधन में अटकलें तेज हो गई थीं। लेकिन लालू प्रसाद यादव के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ गया। एक वरिष्ठ RJD नेता ने बताया कि लालू जी ने पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि VIP के संतोष सहनी ही गठबंधन के नाम पर चुनाव लड़ेंगे, और अफजल अली खान का नामांकन वापस लेने या स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़ने का फैसला उनके ऊपर छोड़ दिया गया है।
इस घोषणा पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी का यह फैसला महागठबंधन की एकता का प्रतीक है। संतोष सहनी न केवल VIP का बल्कि पूरे निषाद, मल्लाह और पिछड़े वर्गों का प्रतिनिधित्व करेंगे। मैं खुद चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, लेकिन पूरे बिहार में घूम-घूमकर गठबंधन के सभी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करूंगा। गौड़ाबौराम से संतोष की जीत सुनिश्चित करना मेरा व्यक्तिगत संकल्प है।” मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि VIP महागठबंधन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और 15 सीटों पर अपनी ताकत दिखाएगी।






















