बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) को लेकर कांग्रेस ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए अपनी चौथी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। देर रात जारी इस लिस्ट में 6 नए चेहरों को टिकट दिया गया है, जिसके साथ पार्टी अब तक कुल 60 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस की यह नई घोषणा न केवल उसके संगठनात्मक सक्रियता का संकेत देती है, बल्कि महागठबंधन के भीतर बढ़ते अंतरविरोध और सीटों की खींचतान को भी उजागर करती है।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की चौथी सूची में वाल्मीकि नगर से सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अररिया से अबीदुर रहमान, अमौर से जलील मस्तान, बरारी से तौकीर आलम, कहलगांव से प्रवीण सिंह कुशवाहा और सिकंदरा से विनोद चौधरी को टिकट दिया गया है। खास बात यह है कि कहलगांव सीट को लेकर कांग्रेस और राजद (RJD) के बीच पहले से ही मतभेद थे, लेकिन कांग्रेस ने इस सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर RJD को सीधी चुनौती दे दी है।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपनी पहली सूची 16 अक्टूबर को जारी की थी, जिसमें 48 उम्मीदवारों को टिकट मिला था। उस लिस्ट में पहले चरण के लिए 21 और दूसरे चरण के लिए 27 उम्मीदवारों के नाम थे। इसके बाद दूसरी लिस्ट में एक नाम जोड़ा गया और तीसरी सूची 18 अक्टूबर को जारी हुई जिसमें 5 उम्मीदवार शामिल थे। अब चौथी सूची में 6 नाम जोड़कर पार्टी ने कुल 60 प्रत्याशियों की घोषणा पूरी कर ली है।
लेकिन कांग्रेस की इस सक्रियता से महागठबंधन (INDIA गठबंधन) में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान और तेज हो गई है। कांग्रेस जहां करीब 70 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है, वहीं राजद (RJD) 50 से 55 सीटें देने के मूड में है। सूत्रों का कहना है कि दोनों दलों के बीच करीब 11 सीटों पर सीधा विवाद चल रहा है, जिनमें से 6 सीटों पर दोनों पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं।






















