[Team insider] धनबाद से सिंदरी स्थित डिनोबली स्कूल में छात्रों के आपसी मारपीट में 10 वीं क्लास के छात्र अस्मित आकाश की मौत हो गयी है।आनन -फानन में छात्र के माता पिता बच्चे को ले SNMMCH पहुंचे लेकिन धनबाद SNMMCH में पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद स्कूल परिसर में स्थनीय पुलिस पहुंची है और छानबीन कर रही है।
प्राचार्य और शिक्षक अस्पताल परिसर से फरार
बता दें कि डिनोबली अस्मित सिंदरी डिनोबली के दसवीं कक्षा के सेक्शन ए में पढ़ता था। मृतक छात्र के माता पिता के चीत्कार से अस्पताल परिसर में मचा कोहराम मच गया है। मौत की खबर मिलते ही स्कूल प्राचार्य एवं शिक्षक अस्पताल परिसर से फरार हो गए हैं। मृतक के पिता एलआईसी एजेंट है।
पिता ने बेटे के लिए न्याय की लगाई गुहार
वहीं स्कूल प्रबंधन पर बेहद गम्भीर आरोप उन्होंने लगाया है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया जब वह पहुंचे तो आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगाई है।