हाजीपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने दावा किया कि उनकी ‘राजनीतिक हत्या’ करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और जनता के आशीर्वाद से आज फिर से बिहार के विकास की लड़ाई लड़ रहे हैं।
महुआ विधानसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा में चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता अब भ्रमित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि “हमारे खिलाफ साजिशें रची गईं, हमें मिटाने की कोशिश हुई, लेकिन जनता के प्यार ने हर बार हमें मजबूत किया।” चिराग ने यह भी कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है, और अगर एनडीए के प्रत्याशी जीतते हैं तो “वह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक महुआ के विकास की बात पहुंचा सकते हैं।”
चिराग पासवान के साथ इस मौके पर बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी मंच साझा कर रहे थे। चिराग ने लोगों से अपील की कि वे एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताएं ताकि बिहार के हर कोने में विकास की नई लहर दौड़ सके।
महागठबंधन की ‘एकजुटता’ पर NDA का तंज: JDU-BJP नेताओं ने तेजस्वी पर साधा निशाना
वहीं, पटना पहुंचने पर चिराग पासवान ने महागठबंधन पर भी कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “हम चार दिनों से मैदान में जनता के बीच हैं, हमारा गला बैठ गया है, लेकिन महागठबंधन आज जाकर पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाया है।” चिराग ने तंज कसते हुए कहा कि “अब इनकी पहली सभा में ही यह स्पष्ट हो गया कि इनके पास न रणनीति है, न नेतृत्व। एक क्षेत्रीय दल के नेता का ही फोटो लगा दिया गया, राष्ट्रीय नेताओं का नाम तक गायब है। अब कांग्रेस की भूमिका क्या होगी, यह उन्हें तय करना है, लेकिन जनता तय कर चुकी है कि एनडीए भारी बहुमत से जीतने वाला है।”
मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि “इनके बीच कोई एक चेहरा नहीं है, सिर्फ फोटो से संदेश देने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इससे जनता भ्रमित नहीं होगी।”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि “हर किसी की अपनी आस्था होती है। कोई कलावा पहनकर मंदिर जाए या मस्जिद में जाए, यह उसकी श्रद्धा का विषय है। लेकिन जीत निश्चित रूप से एनडीए की ही होगी।”






















