महागठबंधन की पटना के होटल मौर्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Mahagathbandhan Meeting) शुरू हो गई है। इसमें राजद से तेजस्वी यादव, कांग्रेस से अशोक गहलोत और VIP से मुकेश सहनी मौजूद हैं। लंबे समय से सीट बंटवारे और अंदरूनी खींचतान के बाद जब सभी घटक दलों के बड़े नेता एक मंच पर आए, तो यह बैठक केवल औपचारिक नहीं बल्कि 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए “एकजुटता का प्रदर्शन” बन गई। हालांकि, इस एकजुटता के प्रदर्शन के बीच कई सवाल भी तैरते दिखे — क्या वाकई महागठबंधन के भीतर सब कुछ ठीक है, या मंच पर सजी मुस्कानें किसी गहरे मतभेद को ढकने की कोशिश कर रही हैं?
महागठबंधन की मीटिंग में सिर्फ तेजस्वी यादव ! JDU ने कसा तंज
बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी, भाकपा (माले) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस के पवन खेड़ा, तथा अन्य नेता जैसे आईपी गुप्ता, राम नरेश पांडे, कृष्णा अल्लवरु और मंगनी लाल मंडल शामिल हुए। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस महागठबंधन के चुनावी एजेंडे की घोषणा के लिए आयोजित की गई थी।
तेजस्वी यादव होंगे सीएम, मुकेश सहनी डिप्टी सीएम.. महागठबंधन की मीटिंग में बड़ा ऐलान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में CM फेस की औपचारिक घोषणा हो सकती है। तेजस्वी को CM चेहरा बनाने पर तीनों पार्टियों में सहमति बनने की चर्चा है। मीटिंग में तेजस्वी यादव की तस्वीरों के साथ बोर्ड और पोस्टर लगाए गए हैं। कांग्रेस या अन्य दलों के किसी भी नेता की फोटो पोस्टर पर नहीं है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- विरोधी को जो कहना है कहने दीजिए, लेकिन हमारे (महागठबंधन) बीच कभी कोई टकराव नहीं था। पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी की तस्वीर कोई मुद्दा नहीं है। क्या बिहार के युवाओं के लिए यह मुद्दा मायने रखता है?






















