बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2025) का माहौल अब पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है। आज का दिन राज्य की राजनीति के लिए बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ही मोर्चे से मैदान में उतर चुके हैं। एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में एनडीए के प्रचार अभियान का आगाज करने जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राजद नेता तेजस्वी यादव महागठबंधन की तरफ से अपने चुनावी सफर की शुरुआत करेंगे।
पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले बिहार का सियासी तापमान तेजी से बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी आज मिथिलांचल के दुधपुरा (समस्तीपुर) से एनडीए के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। यह संयोग भी खास है कि वे यहां जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि से महागठबंधन पर निशाना साधते हुए अपने अभियान का शंखनाद करेंगे। मोदी का यह दौरा न सिर्फ भाजपा समर्थकों में जोश भरने वाला है, बल्कि यह एनडीए के लिए सामाजिक समीकरणों को साधने की रणनीति का भी हिस्सा माना जा रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे। शाह आज पटना पहुंचने के बाद सीवान और बक्सर में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां करेंगे। अगले दिन यानी 25 अक्तूबर को वे बिहारशरीफ, मुंगेर और खगड़िया में जनसभाएं करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, शाह का यह दौरा भाजपा संगठन को मजबूती देने और बागी नेताओं के प्रभाव को कम करने की कोशिश का हिस्सा है।
उधर, विपक्ष की ओर से भी महागठबंधन ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। 23 अक्तूबर को हुई महागठबंधन की संयुक्त प्रेसवार्ता के बाद आज तेजस्वी यादव एक नए तेवर में नजर आने वाले हैं। वे सिमरी बख्तियारपुर से अपने चुनावी अभियान का आगाज करेंगे और यहां से महागठबंधन के ‘युवा जोश’ का संदेश देने की कोशिश करेंगे। इसके बाद उनका काफिला केवटी, पारू और उजियारपुर होते हुए सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और वैशाली तक जाएगा।






















