बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2025) का बिगुल पूरी तरह बज चुका है। राज्य की सियासत अब चरम पर है, और हर दल अपने प्रत्याशियों के समर्थन में ताकत झोंकने में जुट गया है। कल बिहार की राजनीतिक जमीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने-अपने अभियान की शुरुआत कर दी। इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति ने भी पूरे राज्य का माहौल गरमा दिया है।
सियासी विश्लेषकों के मुताबिक, इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है। एनडीए (NDA) और महागठबंधन (Mahagathbandhan) के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। वहीं प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी (Jan Suraaj) भी कुछ इलाकों में निर्णायक प्रभाव छोड़ सकती है, जिससे मुकाबले का समीकरण और जटिल होता दिख रहा है।
आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के श्रम कल्याण मैदान, बिहारशरीफ में राजग (NDA) प्रत्याशियों के समर्थन में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। शनिवार को अमित शाह तीन चुनावी रैलियां करेंगे — पहली परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में, दूसरी मुंगेर में और तीसरी नालंदा में। शाह की इन रैलियों को एनडीए की चुनावी रणनीति के अहम हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।
पटना: दानापुर चुनावी रण में राम कृपाल यादव का नीतीश को धन्यवाद, बोले- ‘लालटेन का युग समाप्त’
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मैदान में उतर चुके हैं। वे आज बक्सर में मौजूद रहेंगे और डुमरांव के राज हाई स्कूल के मैदान में जनसभा करेंगे। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की यह सभा जेडीयू (JDU) के लिए बक्सर-बिहार के इलाकों में जनाधार को मजबूत करने का प्रयास होगी।
उधर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की चुनावी सभा आज सदर विधानसभा के छक्का हाता में होने वाली है। एनडीए की ओर से सम्राट चौधरी लगातार बिहार के कई हिस्सों में प्रचार अभियान चला रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी के विकास मॉडल को केंद्र में रखकर वोटरों से संवाद कर रहे हैं।
महागठबंधन की ओर से आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी चुनावी मोर्चा संभाल लिया है। आज वे शाहपुर के लालू डेरा में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा तेजस्वी यादव खगड़िया, गोगरी, संसारपुर, अलौली और ब्रह्मपुर में महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। तेजस्वी की सभाओं में भीड़ उमड़ रही है, जो बताती है कि बिहार की राजनीति इस बार युवाओं और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर केंद्रित रहने वाली है।





















