Lalu Yadav attacks Modi-Nitish: बिहार के लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर इस बार भी प्रवासी बिहारियों की दुश्वारियां चरम पर हैं। रेल मंत्रालय ने दावा किया था कि दीपावली और छठ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, लेकिन हकीकत में स्टेशन और ट्रेनों में अफरातफरी का आलम है। इसी मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों पर तीखा प्रहार किया है।
एक दलित और एक अल्पसंख्यक.. पप्पू यादव ने बता दिया कौन होगा डिप्टी सीएम, मुकेश सहनी नहीं ?
लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा — “झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने कहा था कि देश की 13,198 ट्रेनों में से 12,000 रेलगाड़ियां छठ पर्व पर बिहार के लिए चलाई जाएंगी। यह भी सफेद झूठ निकला। बीस साल की एनडीए सरकार के बावजूद बिहारियों के पलायन की समस्या जस की तस है, और अब छठ जैसे पवित्र पर्व पर भी डबल इंजन सरकार यात्रियों को राहत नहीं दे सकी।”
उन्होंने आगे लिखा — “मेरे बिहारवासियों को अमानवीय परिस्थितियों में यात्रा करनी पड़ रही है। ट्रेनों में लोग खचाखच भरे हैं, न बैठने की जगह है, न बाथरूम जाने की सुविधा। यह कितना शर्मनाक है कि बिहार से पलायन करने वाले मजदूरों और प्रवासी परिवारों के लिए छठ जैसे त्योहार पर भी सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। डबल इंजन सरकार बिहार विरोधी नीतियों पर चल रही है, जिसने 20 साल में एक भी बड़ा उद्योग बिहार में नहीं लगाया।”
लालू यादव द्वारा साझा किए गए वीडियो में यात्रियों की हालत ने इस मुद्दे को और गर्मा दिया है। एक यात्री कहता है, “मैं राजस्थान से आ रहा हूं, 24 घंटे से ट्रेन में बैठे हैं, बाथरूम तक नहीं जा पा रहे, पानी भी नहीं पी रहे, हालात बेहद खराब हैं।” दूसरा यात्री कहता है, “मैं जम्मू से आ रहा हूं, 24 घंटे से बैठा हूं, खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है, न ही सफर की कोई सुविधा।”
केंद्र सरकार ने पहले घोषणा की थी कि दीपावली और छठ के मौके पर 13 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी जाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दावा किया था कि यात्रियों को घर पहुंचने में परेशानी न हो, इसके लिए राउंड ट्रिप पैकेज शुरू किया गया है, जिसमें आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर वापसी टिकट पर 20% तक की छूट मिलेगी। मगर ज़मीनी तस्वीर सरकार के इन दावों से बिल्कुल उलट दिखाई दे रही है।






















