Tejashwi Yadav Khagaria Rally 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर महागठबंधन की चुनावी सभा खगड़िया के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के गोगरी प्रखंड के भगवान हाई स्कूल मैदान में आयोजित हुई। सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला।
तेजस्वी यादव ने कहा कि खगड़िया लगातार जल-जमाव और ड्रेनेज की कमी से जूझ रहा है। उन्होंने सीधे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और कहा, “अमित शाह कहते हैं कि बिहार में फैक्ट्री नहीं लग सकती क्योंकि जमीन नहीं है। वे सिर्फ गुजरात का विकास करेंगे। बिहार के नौजवानों का रोजगार कहां मिलेगा?”
तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी उम्र अब सरकार चलाने लायक नहीं है और बीजेपी ने उन्हें हाईजैक कर लिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि “अब प्रदेश को बिहार का लाल चलाएगा या बाहरी?” और इसे जनता के हाथ में निर्णय छोड़ दिया।
सभा में उन्होंने सामाजिक न्याय और विकास के मुद्दों को प्रमुखता दी। उन्होंने कहा कि पिछड़ा, दलित और अपर कास्ट सभी को साथ लेकर महागठबंधन खड़ा है। “मुद्दों की बात करनी है, बंटने की नहीं। छठी मईया से प्रार्थना है कि बेईमानों को सत्ता से उखाड़ फेंके।”
तेजस्वी ने बीजेपी की योजनाओं और जुमलों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पेंशन बढ़ाने का काम हमारी मांग पर ही किया गया और बीजेपी 10 हजार रुपए के घूस बांट रही है। “इससे कोई कारोबार नहीं शुरू होगा। हमारी सरकार आई तो हर महीने ‘माई बहन योजना’ के तहत 2,500 रुपए मिलेंगे।”
उन्होंने बेरोजगार युवाओं के लिए ठोस वादे किए। “हम नौजवानों को बेरोजगार नहीं देख सकते। जो वादा किया, किया; जो कह रहे हैं, करेंगे। मेरी उम्र कच्ची हो सकती है, लेकिन जुबान पक्की है। सरकार बनी तो 20 दिन के अंदर सरकारी नौकरी देंगे।”
सभा में जनता के बीच रॉबस्ट प्लान पेश करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में फैक्ट्रियां और उद्योग भी आएंगे, अच्छे अस्पताल बनेंगे और हर क्षेत्र में विकास होगा।
इससे पहले सभा में महागठबंधन के सहयोगी और विधायक मुकेश सहनी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि मोदी जी समस्तीपुर आए, लेकिन रोजगार की कोई बात नहीं की। उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या वे ओरिजिनल सीएम चाहिए या डुप्लीकेट?
सभा में राजद प्रत्याशी डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि यह चुनाव नहीं बल्कि सम्मान की लड़ाई है। तेजस्वी यादव की अगली सभा खगड़िया के अलौली में आयोजित होगी, जबकि नेता प्रतिपक्ष आज आरा में चुनाव प्रचार भी करेंगे।






















