Tejashwi Yadav vs Nitish Kumar Poster War: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का प्रचार अब अपने चरम पर है। पहले चरण के मतदान से पहले राज्य की सियासत पोस्टर और प्रचार के मैदान में और तेज़ हो गई है। महागठबंधन और एनडीए, दोनों ही गठबंधन मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इसी क्रम में पटना में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एक नया राजनीतिक पोस्टर जारी किया, जिसने बिहार की राजनीति में नई हलचल मचा दी है।
इस नए पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ लिखा गया है — “बिहार का नायक”। राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह पोस्टर बिहार के युवाओं और आम जनता की भावना को दर्शाता है, क्योंकि वे तेजस्वी यादव को नई उम्मीद और परिवर्तन का प्रतीक मानते हैं। राजद के अनुसार, यह चुनाव ‘रोजगार, शिक्षा और न्याय’ के मुद्दों पर लड़ा जा रहा है, और तेजस्वी बिहार के भविष्य के नेता हैं।
तेजस्वी यादव की यह ब्रांडिंग ऐसे वक्त में आई है, जब एनडीए सरकार लगातार ‘डबल इंजन के विकास’ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘विकास पुरुष’ के रूप में पेश कर रही है। आरजेडी के पोस्टर लॉन्च होते ही जेडीयू ने पलटवार किया और अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से नीतीश कुमार के दो पोस्टर जारी कर दिए।
इन पोस्टरों में नीतीश कुमार को ‘जनता के सेवक’ और ‘विकास का चेहरा’ बताया गया है। जेडीयू का संदेश साफ है — पार्टी नीतीश कुमार को अनुभवी, स्थिर और विकासमुखी नेतृत्व के रूप में पेश करना चाहती है, जबकि राजद तेजस्वी यादव को युवा ऊर्जा और परिवर्तन की ताकत बताकर वोटरों तक पहुंच बनाने की कोशिश में है।






















