बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सियासी तापमान चरम पर पहुंच गया है। महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने के महज दो दिन बाद, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर भ्रष्टाचार के पुराने आरोपों को फिर से उछाल दिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौधरी ने तेजस्वी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, “तेजस्वी यादव डेढ़ साल की उम्र में ही करोड़पति कैसे बन गए? बिहार के नौजवानों से मेरा आग्रह है कि वे लालू परिवार से ये राज सीखें।
चौधरी ने लालू प्रसाद यादव को ‘गब्बर सिंह’ करार देते हुए कहा, “जिस परिवार का मुखिया खलनायक हो, वो भ्रष्टाचार मुक्त बिहार कैसे बनाएगा? लालू प्रसाद यादव ने बिहार को लूटा है। जब वे सत्ता में थे, तो जानवरों का चारा खा गए। अलकतरा तक पी गए। रेल मंत्री रहते गरीबों से जमीन लेकर नौकरियां बांटीं।” यह बयान लैंड-फॉर-जॉब्स घोटाले का जिक्र करते हुए आया, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू परिवार पर आरोप लगाए हैं।
चौधरी ने तेजस्वी के चुनावी वादों (जैसे 2.70 करोड़ नौकरियां) पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “ये वही परिवार है जिसने 15-20 साल बिहार को ‘सींचा’ (लूटा)। अगर इतनी नौकरियां देनी हैं, तो पहले बताएं कि 1.5 साल में संपत्ति कैसे बढ़ाई जाती है।”






















