Tejashwi Yadav Big Announcement: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के माहौल में आज राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े वादे और योजनाओं की घोषणा की। इस घोषणा ने राज्य की राजनीति में नई चर्चा को जन्म दे दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है, तो त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम स्तर के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही, प्रत्येक पंचायत प्रतिनिधि के लिए ₹50 लाख का जीवन बीमा कराया जाएगा ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में उनके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिल सके।
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार की राजनीति में गांव और पंचायत स्तर पर जनता के असली प्रतिनिधि आज भी उपेक्षित हैं, जबकि उन्हीं के कंधों पर ग्रामीण विकास की नींव टिकी है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनते ही यह स्थिति बदली जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने जन वितरण प्रणाली (PDS) के दुकानदारों के लिए भी बड़ा ऐलान किया। तेजस्वी ने कहा कि PDS डीलरों को अब नियमित मानदेय दिया जाएगा और वर्तमान में 58 वर्ष की सेवा सीमा को खत्म कर उन्हें स्थायी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
मोकामा में अनंत सिंह का मंच टूटा, जनसभा में मचा हड़कंप.. समर्थकों ने कहा- ‘नेता जी अटूट हैं’
तेजस्वी यादव ने परंपरागत पेशों से जुड़े लोगों के लिए भी विशेष योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बढ़ई, कुम्हार, नाई, लोहार जैसे परंपरागत व्यवसाय करने वाले परिवारों को, यदि वे राशन कार्ड धारक हैं, तो उन्हें ₹5 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा ताकि वे अपना स्वरोजगार (self employment) शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ यही वर्ग है और इनका आर्थिक सशक्तिकरण ही बिहार के विकास की दिशा तय करेगा।
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही सभी वादों को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बिहार में महागठबंधन के लिए प्रचार अभियान में शामिल होंगे। इससे साफ है कि विपक्ष का गठबंधन अब संयुक्त रणनीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर चुका है।
पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने मीडिया के एक हिस्से पर भी हल्का तंज कसते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है जब पत्रकारों को “जनता के असली मुद्दों पर फोकस करना चाहिए, न कि केवल राजनीतिक बयानबाज़ी पर।”






















