बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की नई घोषणा—त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए 50 लाख रुपये का बीमा—अब सियासी बहस का नया केंद्र बन गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने तेजस्वी पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि “तेजस्वी यादव जी के पास 56 इंच की जीभ है और हमारे पास 56 इंच का सीना। जितना बोलना है बोल लें, लेकिन बिहार की जनता अब झूठ और जंगलराज में नहीं लौटने वाली।”
मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव की पहचान पर सवाल उठाते हुए कहा कि “आपकी पहचान नौकरी के बदले जमीन लेने की है, आपकी पहचान लूट और भ्रष्टाचार की है। आप अपने भाई तेज प्रताप यादव को नहीं संभाल पाए, बिहार क्या संभालेंगे?” उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है, सबको बोलने का हक है, लेकिन जनता को अब भ्रमित नहीं किया जा सकता।
भाजपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। उन्होंने कहा, “अब लालटेन नहीं, हर घर में एलईडी जल रहा है। पहले अंधकार था, अब रोशनी है। हर घर बिजली से जगमगा रहा है, खेतों में पानी पहुंच रहा है, सड़कों के किनारे हरियाली लौट रही है। बिहार अब आत्मनिर्भर और उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ रहा है।”
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का बिहार प्लान तैयार.. जल्द जारी होगा महागठबंधन का मैनिफेस्टो
तिवारी ने यह भी कहा कि भाजपा और एनडीए ने बिहार को हाईवे, एयरपोर्ट, 125 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं के लिए योजनाएं और 75 लाख से अधिक लोगों को स्वरोजगार का अवसर दिया है। उन्होंने दावा किया कि “अगले पांच साल में बिहार उड़ान भरेगा। यहां की महिलाएं, किसान और युवा गर्व से कहेंगे—हम बिहार के हैं।”
एनडीए की संभावित जीत पर मनोज तिवारी ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि “जितना हम घूम रहे हैं, जनता का मूड साफ दिख रहा है। इस बार एनडीए 175 सीटों से ज्यादा जीतने जा रहा है। बिहार ने तय कर लिया है कि अब विकास का पहिया रुकने नहीं देगा।”






















