राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कटिहार जिले के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए और बीजेपी पर सीधा हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है, तो “मुसलमानों की मर्जी के खिलाफ लाए गए वक्फ बिल को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।”
तेजस्वी यादव के साथ मंच पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और राजद नेता कारी सोहेब मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने प्राणपुर से राजद उम्मीदवार इशरत परवीन और कटिहार सदर से वीआईपी उम्मीदवार सौरव अग्रवाल के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की।

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में बीजेपी पर तीखा वार करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी अब ‘जुमला पार्टी’ बन चुकी है, जो सिर्फ़ दंगे करवाने और समाज को बांटने का काम करती है। हिंदू-मुसलमान को आपस में लड़ाना ही इसका एजेंडा है।” उन्होंने यह भी कहा कि “बिहार में बीजेपी को राजनीतिक जमीन देने का काम खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था।”
तेजस्वी ने इस दौरान राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (PK) पर भी तंज कसा और कहा कि कुछ लोग केवल “वोट काटने के लिए जबरदस्ती उम्मीदवार उतारते हैं”, लेकिन जनता को ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
सम्राट चौधरी का लालू परिवार पर हमला.. उनकी पहचान भ्रष्टाचार से, नीतीश सरकार ने दी 18.5 लाख नौकरियां
वहीं मंच से वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, “नीतीश कुमार अब सरकार नहीं चला रहे हैं, बल्कि सरकार दिल्ली से रिमोट कंट्रोल पर चलाई जा रही है। बिहार में बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता, प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।”

राजद उम्मीदवार इशरत परवीन के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूरजपुर समुदाय से आने वाली इशरत परवीन पहले जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं और वर्तमान में जिला परिषद उपाध्यक्ष हैं। उनके पति जाकिर हुसैन भी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रह चुके हैं।






















