कटिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब अपने चरम पर है। इसी कड़ी में कटिहार के राजेंद्र आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसने स्थानीय राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कटिहार सांसद तारिक अनवर और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज आलम मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य एजेंडा था—कटिहार जिले की सातों विधानसभा सीटों पर महागठबंधन उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनाना। करीब दो घंटे चली इस बैठक में बूथ स्तर की तैयारियों से लेकर जनसंपर्क अभियान की समीक्षा की गई। इसके बाद हुई प्रेस वार्ता में सांसद तारिक अनवर ने न सिर्फ पार्टी की स्थिति पर खुलकर बात की, बल्कि बिहार की राजनीतिक दिशा को लेकर कई अहम संकेत भी दिए।
गायघाट से चार बार के विधायक JDU के वरिष्ठ नेता महेश्वर राय RJD शामिल.. तेजस्वी यादव ने दिलाई सदस्यता
अनवर ने कहा कि यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बुलाई गई थी। इसमें कांग्रेस की संगठनात्मक भूमिका, चुनावी रणनीति और महागठबंधन की समन्वय व्यवस्था पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार की दिशा तय करेगा, इसलिए सभी घटक दलों का एकजुट होकर काम करना जरूरी है।
वक्फ बिल पर कांग्रेस का रुख स्पष्ट – “हम पहले से खिलाफ थे”
पत्रकारों द्वारा वक्फ बिल पर पूछे गए सवाल के जवाब में सांसद तारिक अनवर ने साफ कहा कि कांग्रेस इस बिल के खिलाफ शुरू से ही रही है। उन्होंने तेजस्वी यादव के इस बिल को फाड़ने के कदम का समर्थन करते हुए कहा कि यह जनता की भावना के अनुरूप है। अनवर ने बताया कि ममता बनर्जी ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है, और जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां इसका विरोध होना स्वाभाविक है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाज के हर वर्ग की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा सरकार द्वारा लाए जा रहे ऐसे बिल समाज को बांटने का काम कर रहे हैं, जिसका पुरजोर विरोध होना चाहिए।
टिकट विवाद पर बोले अनवर – “अब सब कुछ ठीक, सभी एकजुट”
चुनावी टिकट बंटवारे के बाद कुछ जगहों पर उभरी नाराजगी पर प्रतिक्रिया देते हुए तारिक अनवर ने कहा कि अब सारी बातें सुलझ गई हैं। “कोई दिक्कत नहीं है, सभी कार्यकर्ता और घटक दल पूरी एकजुटता के साथ चुनाव में उतर रहे हैं,” उन्होंने कहा।
इस मौके पर कटिहार सदर से वीआईपी उम्मीदवार सौरभ अग्रवाल और बरारी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम भी उपस्थित रहे। सांसद तारिक अनवर ने सौरभ अग्रवाल के परिजनों और समर्थकों से अपील की कि वे खुलकर चुनाव मैदान में उतरें और उन्हें विजयी बनाएं।






















