बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) की गहमागहमी अब अपने चरम पर पहुंच रही है। एनडीए और महागठबंधन की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी ने रविवार को 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ कई युवा और वरिष्ठ चेहरे शामिल हैं। इस कदम से कांग्रेस ने यह संकेत दिया है कि वह इस बार बिहार में अपनी उपस्थिति को मजबूती से दर्ज कराने के मूड में है।

कांग्रेस की सूची में लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा, इमरान प्रतापगढ़ी और जिग्नेश मेवाणी जैसे नेताओं को जगह दी गई है। दिलचस्प बात यह है कि बिहार की जमीनी सियासत से जुड़े चेहरे — जैसे तारिक अनवर, राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, मदन मोहन झा और डॉ. मो. जावेद — को भी प्रचार अभियान का हिस्सा बनाया गया है, जो राज्य की जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
बेगूसराय में बोले इमरान प्रतापगढ़ी.. बिहार में अब बुजुर्ग नहीं, युवाओं की सरकार बनेगी
पार्टी रणनीति के अनुसार, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा छठ महापर्व के बाद बिहार में अपनी प्रचार यात्रा शुरू करेंगे। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी कि राहुल गांधी 29 और 30 अक्टूबर को बिहार में रहेंगे और इन दो दिनों में उनकी कई जनसभाएँ प्रस्तावित हैं। वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाड्रा की रैलियों की रूपरेखा भी लगभग तैयार है। यह तय है कि नवंबर की शुरुआत में कांग्रेस की चुनावी मुहिम पूरे शबाब पर होगी।






















