बिहार की सियासत में बयानबाजी का दौर लगातार तेज हो रहा है। इस बार सुर्खियों में हैं जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, जिन्होंने राहुल गांधी और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। तेज प्रताप ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को “जननायक” या “नायक” कहना गलत है, क्योंकि असली जननायक वे होते हैं जो जनता के लिए संघर्ष करते हैं, न कि वे जो वंशवाद की छाया में आगे बढ़ते हैं।
तेजस्वी यादव का बीजेपी और रेल मंत्री पर तीखा वार.. छठ पर बिहारी ठगे गए, अब बदलाव तय है
तेज प्रताप यादव ने साफ कहा कि जिन नेताओं को “जननायक” कहा जा रहा है, वे सिर्फ “राजनीतिक ब्रांड” बन चुके हैं, लेकिन जननायक का दर्जा उन लोगों को मिलता है जिन्होंने जनता के बीच रहकर समाज और देश के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने कहा — “जननायक महात्मा गांधी, जयप्रकाश नारायण, डॉक्टर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर जैसे लोग थे। आज के नेता सिर्फ कुर्सी और परिवार की राजनीति में उलझे हैं।”
तेज प्रताप ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि ये दोनों लालू प्रसाद यादव की “छत्रछाया” में हैं, जबकि वे खुद गरीब जनता की छत्रछाया में राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा — “हमारे ऊपर किसी का राजनीतिक आशीर्वाद नहीं, बल्कि बिहार के गरीबों और नौजवानों की छत्रछाया है। हम अपने बल पर राजनीति करेंगे और दिखाएंगे कि असली जननायक कौन होता है।”






















