बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण 6 नवंबर को होने वाला है और इसी के साथ राज्य की सियासत अपने चरम पर पहुंच चुकी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब पूरी रफ्तार में चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। मंगलवार को उन्होंने सारण जिले के परसा, मांझी और तरैया में जनसभाएं कीं और हर सभा में सत्ताधारी NDA व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे हमले बोले।
तेजस्वी यादव ने परसा की रैली में कहा कि बिहार में आज जिस “विकास मॉडल” की बात नीतीश कुमार कर रहे हैं, वह असल में उनकी (तेजस्वी की) योजनाओं की कॉपी है। तेजस्वी बोले, “मैंने बिहार के विकास के लिए जो ब्लूप्रिंट बनाया था, वही अब नीतीश कुमार अपनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कॉपी भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं।” उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को अब “बाहरी नहीं, बिहारी ही चलाएगा।”
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में आर्थिक न्याय और रोजगार को केंद्र में रखा। उन्होंने कहा, “लालू यादव ने सामाजिक न्याय दिया था, अब मैं आर्थिक न्याय दूंगा।” उन्होंने ऐलान किया कि उनकी सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर एक ऐसा कानून बनाया जाएगा, जिससे हर घर में एक सरकारी नौकरी सुनिश्चित होगी। यह घोषणा युवाओं में उत्साह का कारण बनी है, खासकर बेरोजगारी और पलायन से जूझ रहे बिहार में।
नीतीश सरकार पर प्रहार करते हुए तेजस्वी ने राज्य में शराबबंदी नीति की नाकामी को भी मुद्दा बनाया। उन्होंने कहा, “बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब की होम डिलीवरी हो रही है। हमारी सरकार बनी तो ताड़ी से बैन हटाएंगे, ताकि गरीबों का रोजगार भी बचे और कानून का मजाक भी न बने।”
SIR को लेकर ललन सिंह का महागठबंधन पर वार.. घुसपैठियों के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं राहुल-तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा, “फैक्ट्री गुजरात में लगाई जाती है और वोट बिहार से मांगा जाता है। बिहार को बिहारी ही चलाएगा, बाहरी नहीं।” इस बयान से उन्होंने न केवल रोजगार का मुद्दा उठाया, बल्कि “स्थानीय बनाम बाहरी” की भावनात्मक लहर को भी हवा दी, जो बिहार की राजनीति में हमेशा निर्णायक साबित हुई है।
तेजस्वी यादव की चुनावी रणनीति इस बार युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित दिख रही है। मांझी में CPI उम्मीदवार सत्येंद्र यादव के पक्ष में प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि ‘माई बहिन योजना’ और ‘महिला सम्मान योजना’ उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं की आर्थिक स्वावलंबन और रोजगार को लेकर ठोस कदम उठाएगी।
मांझी में सभा करने के बाद तेजस्वी यादव सारण के तरैया पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि, उम्र मेरी थोड़ी कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है। मैं जो कहता हूं वो करता हूं। तरैया विधान सभा से राजद प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष में तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार करते हुए वोट मांगे। इस दौरान तेजस्वी यादव 7 मिनट ही मंच पर भाषण दिया। उन्होंने कहा, “उम्र मेरी थोड़ी कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है। मैं जो कहता हूं, वो करता हूं।”






















