बिहार की सियासत में चुनावी सरगर्मी के बीच अब बयानबाज़ी का दौर और तेज हो गया है। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर करारा हमला बोला है। तेजस्वी ने गिरिराज सिंह के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने सवाल उठाया था कि अगर तेजस्वी यादव वाकई बिहार के विकास को लेकर गंभीर थे, तो उन्होंने उपमुख्यमंत्री रहते हुए अपनी घोषणाओं को पूरा क्यों नहीं किया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह जैसे नेता सिर्फ बयान देने में माहिर हैं, लेकिन उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में ऐसा कोई काम नहीं किया जिसे जनता याद रखे। उन्होंने कहा, “मैंने 17 महीनों के भीतर बिहार में जितने काम किए, गिरिराज सिंह ने अपने पूरे जीवन में इतने भी काम नहीं किए होंगे। हमारे कार्यकाल के दौरान युवाओं के लिए रोजगार योजनाएं शुरू हुईं, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ, और शिक्षा में नई नीतियाँ लागू की गईं।”
तेजस्वी ने आगे कहा कि जो घोषणाएँ उन्होंने की हैं, उन्हें किसी भी स्थिति में पूरा किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि यह केवल चुनावी वादा नहीं बल्कि “संकल्प” है। पत्रकारों के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा करते हुए तेजस्वी ने कहा, “हम बिहार में पत्रकारों के लिए आधुनिक ‘प्रेस हॉस्टल’ बनाएंगे। हर जिले में प्रेस क्लब स्थापित किए जाएंगे ताकि मीडिया कर्मियों को सुविधाजनक माहौल मिल सके। यह हमारा प्रण है और इसे हम हर हाल में पूरा करेंगे।”
तेजस्वी यादव ने सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के तबादलों को लेकर भी बड़ी नीति की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग 70 किलोमीटर के दायरे में किया जाएगा, ताकि किसी को परिवार से दूर रहकर काम करने की मजबूरी न हो। उन्होंने कहा कि यह नीति हमारे प्रशासनिक सुधार का हिस्सा होगी, जिससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और सेवा व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी।






















