बिहार चुनावी राजनीति एक बार फिर गर्म हो चुकी है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरा तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुद्धवार को समस्तीपुर जिले के सरायरंजन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए पर तीखा हमला बोला। उनके साथ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद थे। मंच पर पहुंचते ही बारिश शुरू हो गई, जिसे तेजस्वी ने शुभ संकेत बताते हुए कहा — “अब ऊपर वाले का भी आशीर्वाद मिलने लगा है, ये बारिश आने वाले बदलाव का संकेत है।”
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण की शुरुआत 2020 के चुनाव की याद दिलाकर की। उन्होंने कहा कि “2020 में अरविंद सहनी जी को जनता ने जिताया था, लेकिन उन्हें बेईमानी से हरा दिया गया था। इस बार जनता ऐसा नहीं होने देगी।” तेजस्वी ने भीड़ से अपील की कि “सरायरंजन की जनता इस बार तेजस्वी यादव को एक मौका दीजिए, अगर मौका दिया तो नौकरी पक्की होगी, आपकी उम्मीदों को छक्का लगेगा।”

उन्होंने कहा कि सरायरंजन का सांसद, विधायक और सरकार सभी एनडीए के हैं, लेकिन इलाके का विकास अब तक अधूरा है। बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार की समस्या जस की तस बनी हुई है। तेजस्वी बोले — “यहां कोई यूनिवर्सिटी नहीं, कोई अस्पताल नहीं, कोई फैक्ट्री नहीं। थाना और ब्लॉक में बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता। ये है एनडीए का विकास मॉडल।”
महागठबंधन के नेता ने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बनने के बाद हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा — “मेरी सरकार बनेगी तो हर हाथ को काम मिलेगा, अपराधियों को जेल के अंदर डाला जाएगा। तेजस्वी के स्वभाव को सब जानते हैं, जो गलत करेगा वो जेल जाएगा — चाहे अपना हो या पराया।”

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि उनकी सरकार किसानों की आय को दोगुना करेगी, युवाओं को रोजगार देगी, भ्रष्टाचार और अफसरशाही को खत्म करेगी। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा के लोग सिर्फ हिंदू-मुसलमान की बात करते हैं। वे रोजगार, शिक्षा या उद्योग की बात नहीं करते। हम हर जाति और धर्म के लोगों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।”
अपने भाषण के दौरान तेजस्वी ने खुद की तुलना एनडीए नेताओं से करते हुए कहा — “मेरी उम्र भले कच्ची है, लेकिन इरादा पक्का है।” उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार उनकी योजनाओं की नकल करती है। “मैंने 200 यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा की, तो इन्होंने 125 यूनिट कर दी। मैंने पेंशन बढ़ाने की बात की, तो 20 साल बाद इन्होंने 400 रुपए बढ़ाकर 1100 कर दिए। जनता समझ चुकी है कि असली विज़न किसके पास है।”






















