Yogi Adityanath Rally Siwan: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिवान के रघुनाथपुर में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा की। मंच से योगी आदित्यनाथ का अंदाज़ इस बार पहले से ज्यादा आक्रामक दिखा। उन्होंने आरजेडी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि “आरजेडी ने इस बार फिर से खानदानी अपराधी को टिकट दिया है। उनके प्रत्याशी का जैसा नाम है, वैसा ही काम है।”
योगी आदित्यनाथ ने सिवान की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे बिहार में फिर से “जंगलराज” लौटने न दें। उन्होंने कहा, “यह नया बिहार है, विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है। 2005 से पहले यह राज्य पहचान के संकट से गुजर रहा था, लेकिन आज बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों डबल इंजन की सरकारों के सहयोग से आगे बढ़ रहे हैं। अब हम किसी भी कीमत पर अपराध और अराजकता की राजनीति को लौटने नहीं देंगे।”
सरायरंजन में गरजे तेजस्वी यादव.. मेरी परछाई भी गलत करेगी तो सजा मिलेगी
मुख्यमंत्री योगी ने आरजेडी प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिवान कभी अपराध का गढ़ माना जाता था और यह बदनामी राजद की राजनीति और उनके नेताओं की वजह से आई थी। उन्होंने कहा, “मुझे रघुनाथपुर आकर आश्चर्य हुआ कि आरजेडी ने फिर से उसी आपराधिक परिवार के सदस्य को उम्मीदवार बना दिया है, जिसकी पहचान देश और दुनिया में अपराध के लिए रही है। यह बिहार की जनता का अपमान है।”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरजेडी और उसके नेता अब भी धर्म और समाज को बांटने की राजनीति में लगे हैं। उन्होंने कहा, “ये वही लोग हैं जो अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का विरोध करते रहे। अब ये लोग सीतामढ़ी और जानकी मंदिर के कॉरिडोर के विकास का भी विरोध कर रहे हैं। ऐसे लोग विकास नहीं, विनाश की राजनीति करते हैं।”
योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार की तस्वीर बदली है। उन्होंने याद दिलाया कि “अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण से पहले उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया, ताकि अयोध्या केवल धार्मिक ही नहीं, आधुनिक शिक्षा और स्वास्थ्य केंद्र के रूप में भी विकसित हो।”
उनका कहना था कि एनडीए का लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं बल्कि ‘विकास, सुरक्षा और सम्मान’ के तीन स्तंभों पर नया बिहार बनाना है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बार ऐसी सरकार को चुनें जो “भयमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त और अपराधमुक्त बिहार” का निर्माण करे।






















