बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बिहार के बांका जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी पूरन लाल टुडू के समर्थन में एक जोरदार जनसभा को संबोधित किया। दोपहर 1 बजे शुरू हुई इस सभा में हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों और मतदाताओं के बीच सीएम यादव ने पूरन लाल टुडू को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए सरकार को प्रचंड बहुमत देकर विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगी।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. मोहन यादव ने कहा, “बिहार का भविष्य एनडीए के हाथों में सुरक्षित है। पूरन लाल टुडू जैसे समर्पित कार्यकर्ता ही क्षेत्र का सच्चा प्रतिनिधित्व करेंगे। कटोरिया के हर वोटर से विनम्र अनुरोध है कि वे भाजपा के पक्ष में वोट देकर नितीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार को मजबूत बनाएं।” उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का जिक्र करते हुए बिहार में जारी विकास कार्यों की सराहना की और विपक्ष पर निशाना साधा कि वे केवल वादों पर जीते हैं, जबकि एनडीए काम पर विश्वास करती है।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थे, जिन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के साथ कटोरिया की धरती पर खड़े होकर गर्व महसूस हो रहा है। अपार जनसमूह पूरन लाल टुडू जी की जीत का संकल्प ले चुका है।






















