बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) का सियासी संग्राम अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। प्रदेश में सत्ता की कुर्सी को लेकर NDA और महागठबंधन दोनों ही मोर्चों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दो चरणों में होने वाली इस वोटिंग में पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। इन दोनों तारीखों से पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
राजनीतिक माहौल में आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पटना में NDA का साझा घोषणापत्र (Manifesto) जारी करने जा रहे हैं। इस घोषणापत्र में युवाओं, किसानों और महिलाओं को लेकर कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की उम्मीद जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घोषणापत्र में फ्री बिजली, महिलाओं को आर्थिक सहायता, और युवाओं के लिए रोज़गार व स्टार्टअप प्रोत्साहन योजनाएं शामिल हो सकती हैं।
राहुल गांधी के बयान पर NDA का पलटवार.. गिरिराज सिंह ने कहा- वो मोटरसाइकिल पर डांस करते हैं
घोषणापत्र जारी करने के दौरान एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहेंगे, जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, और लोजपा(रामविलास) के नेता चिराग पासवान जैसे बड़े चेहरे शामिल होंगे। यह कदम भाजपा और उसके सहयोगी दलों के लिए चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है, जिससे मतदाताओं के बीच एकजुटता और विकास का संदेश भेजा जा सके।
दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं और दिनभर में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम सुबह 11 बजे मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में होगा, जहां वह NDA उम्मीदवारों के समर्थन में सभा करेंगे। इसके बाद वे दोपहर करीब 12:45 बजे छपरा के एयरपोर्ट ग्राउंड में दूसरी रैली को संबोधित करेंगे। दोनों रैलियों को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है।






















