Rahul Gandhi Attack on Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे सियासी पारा भी तेजी से चढ़ता जा रहा है। महागठबंधन और एनडीए दोनों ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नालंदा की चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी बदहाल हो चुकी है कि राज्य के लोग इलाज के लिए दिल्ली तक भागने को मजबूर हैं।
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि बिहार के हर जिले से मरीज दिल्ली के एम्स अस्पताल का रुख करते हैं, क्योंकि उन्हें अपने राज्य के सरकारी अस्पतालों पर भरोसा नहीं रहा। उन्होंने दावा किया कि उनसे मिलने आए बिहार के मरीजों ने कहा, “बिहार के अस्पतालों में लोग इलाज कराने नहीं बल्कि मरने के लिए भर्ती होते हैं।” राहुल गांधी ने इस बयान के जरिए नीतीश कुमार की सुशासन वाली छवि पर सीधा सवाल खड़ा कर दिया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार—तीनों ही मोर्चों पर भारी गिरावट देखने को मिल रही है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा, “नीतीश जी का रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के पास है, इसलिए ये मत सोचिए कि सरकार नीतीश कुमार चला रहे हैं, असल में सरकार मोदी और शाह चला रहे हैं।”
राहुल गांधी ने कहा, मैं बिहार के युवाओं से सवाल पूछना चाहता हूं। मैं देश के किसी भी प्रदेश में जाता हूं तो वहां मुझे बिहार के लोग दिखाई देते हैं। दुबई जैसी जगह को आपने अपने खून पसीने से बनाया है। मेरा आपसे सवाल है कि जब आप दुबई और बेंगलुरु जैसा शहर बना सकते हो तो ये बिहार में क्यों नहीं कर पाते हो।
छपरा से पीएम मोदी का RJD-कांग्रेस पर प्रहार.. ‘घोषणा पत्र नहीं, रेटलिस्ट जारी की है’
एक समय होता था जब नालंदा की यूनिवर्सिटी पूरी दुनिया में मशहूर थी। जापान, कोरिया, इंग्लैंड से लोग पढ़ाई करने आते थे। दुनिया की शिक्षा का सेंटर नालंदा था। आज बिहार की यूनिवर्सिटी के बार में दूसरे लोगों से पूछिए। कहते हैं यहां सिर्फ पेपर लीक होता है। जिनकी सेटिंग है उन्हें पेपर मिल जाता है। बिहार के बाकी युवा देखते रह जाते हैं।’
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार दावा करते हैं कि उन्होंने बिहार को बदल दिया है, लेकिन हकीकत यह है कि बिहार के लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि गरीब किसानों को जमीन देने की बात पर सरकार चुप रहती है, लेकिन कोई बड़ा उद्योगपति आकर जमीन मांगे तो उसे एक रुपये में जमीन दे दी जाती है।
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बिहार के युवाओं के पलायन का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, “मैं जिस प्रदेश में जाता हूं, वहां मुझे बिहार के लोग मिलते हैं। दुबई, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद — हर जगह बिहार के लोगों ने अपने परिश्रम से इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया है। लेकिन सवाल है कि वही ताकत बिहार को बनाने में क्यों नहीं लग पा रही?”
राहुल बोले- मोदी छठ पूजा का ड्रामा कर रहे, यमुना की बजाए स्विमिंग पुल में नहाते हैं राहुल गांधी ने छठ पर्व पर यमुना नदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा है कि मोदी जी छठ पूजा का ड्रामा कर रहे हैं और यमुना नदी में नहाने के बजाय एक स्विमिंग पूल में नहाने गए थे।
राहुल ने आरोप लगाया कि यह छठ पूजा वोट हासिल करने के लिए किया गया नाटक है और मोदी वोट के लिए मंच पर नाच भी सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी को छठ पूजा या बिहार की परंपरा से कोई लेना-देना नहीं है, उनका मकसद केवल वोट लेना है। राहुल ने यह भी कहा कि मोदी जी जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रखते, सिर्फ प्रचार और सत्ता में बने रहने में लगे रहते हैं।






















