Tejashwi Yadav Rally in Darbhanga: बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म है और महागठबंधन ने पूरे दमखम के साथ प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने दरभंगा के गौराबौराम में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया।
खराब मौसम की वजह से मधेपुरा के बिहारीगंज और आलमनगर की सभाएं रद्द करनी पड़ीं, लेकिन तेजस्वी यादव ने समय से पहले दरभंगा पहुंचकर वीआईपी प्रत्याशी संतोष सहनी के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल किसी उम्मीदवार को विधायक बनाने का नहीं, बल्कि “बिहार को बदलने की लड़ाई” है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे देश की नजर इस बार बिहार के चुनाव पर है, क्योंकि यहां से शुरू होने वाला परिवर्तन देश की राजनीति की दिशा तय करेगा। उन्होंने दावा किया, “अगर बिहार जीतेगा तो यूपी और बंगाल भी जीतेंगे, और मोदी जी का आगे का रास्ता यहीं से साफ होगा।”
मुख्यमंत्री के गढ़ नालंदा में गरजे राहुल गांधी.. नीतीश जी का रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के पास है
आरजेडी नेता ने भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा वार करते हुए कहा कि भाजपा बिहार से सिर्फ वोट लेना जानती है, लेकिन उद्योग और निवेश गुजरात में करती है। उन्होंने कहा, “बिहार को राजनीतिक रूप से बंधक बनाकर रखा गया है। इस बार जनता के पास मौका है कि ऐसे लोगों को हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखा दे।”
तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “चुनाव से पहले महिलाओं के खातों में पैसे डालना रिश्वत देने जैसा है। 24 अक्टूबर को भी दस लाख महिलाओं के खातों में पैसे डाले गए। चुनाव आयोग चुप है, उसकी नैतिकता कहां गई?”
महागठबंधन की एकजुटता पर जोर देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “कहीं कांग्रेस, वीआईपी, माले या आरजेडी कुर्बानी दे रही है, तो कहीं हम। हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। जब सरकार बनेगी तभी हर घर को रोजगार मिलेगा।”

वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि गौराबौराम सीट से महागठबंधन के आधिकारिक प्रत्याशी संतोष सहनी हैं, जिन्हें तेजस्वी यादव ने विजय की माला पहनाकर जीत का आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा, “जनता के समर्थन और महागठबंधन की एकजुटता से गौराबौराम में ऐतिहासिक जीत तय है।” मुकेश सहनी ने अफजल अली से अपील की कि वे महागठबंधन उम्मीदवार संतोष सहनी की जीत सुनिश्चित करने में सहयोग करें और वादा किया कि सरकार बनने के बाद उन्हें एमएलसी बनाया जाएगा।






















