[Team insider] झामुमो विधायक सीता सोरेन ने अपनी ही सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने साफ कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर सरकार खरी नहीं उतर रही है। जिस जल, जंगल जमीन को लेकर बाबा शिबू सोरेन ने अपने आंदोलन की शुरुआत की थी, उसकी धड़ल्ले से लूट हो रही है। कहा कि राज्य की जनता खतरे में है।
धड़ल्ले से CNT एक्ट का हो रहा है उल्लंघन
रांची से लेकर बहरागोड़ा तक वन भूमि को लूटा जा रहा है। धड़ल्ले से CNT एक्ट का उल्लंघन हो रहा है। कहा कि उन्होंने आम्रपाली परियोजना में वन भूमि की लूट का मामला तारांकित और धयनकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से दो-दो बार सदन में लाया लेकिन सरकार का जवाब हमेशा गलत आया। कहा कि सरकार का रवैया ठीक नहीं है। उन्होंने विधानसभा मुख्य द्वार पर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना दिया।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided