Mokama Murder Case: मोकामा विधानसभा क्षेत्र इस वक्त सियासी और संवेदनशील दोनों मोर्चों पर उबल रहा है। गुरुवार को हुई जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव गहराया हुआ है। शुक्रवार को जब दुलारचंद का शव एंबुलेंस में रखकर अंतिम यात्रा के लिए निकला, तो हजारों समर्थक सड़क पर उमड़ पड़े। भीड़ इतनी बड़ी थी कि पूरे मोकामा विधानसभा क्षेत्र में माहौल शोक और गुस्से में डूबा नजर आया।
एंबुलेंस के साथ चल रहे समर्थक “दुलारचंद अमर रहें” के नारे लगा रहे थे, जबकि उनके घर से लेकर बाढ़ अनुमंडल अस्पताल तक पुलिस ने चारों तरफ से नाकेबंदी कर दी। इस बीच, राजद प्रत्याशी और बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी भी अंतिम यात्रा में शामिल हुईं। ट्रैक्टर पर सवार होकर उन्होंने शोक जुलूस में हिस्सा लिया और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई।

वीणा देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “दुलारचंद हमारे परिवार के जैसे थे। चुनाव राजनीति का विषय है, लेकिन उनका रिश्ता हमसे व्यक्तिगत था। जैसे ही हमें घटना की जानकारी मिली, हमने अपने सभी कार्यक्रम रोक दिए और सीधे यहां आ गए। हमारी मांग है कि इस पूरे प्रकरण की कैमरे पर मजिस्ट्रेट जांच होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।”
गौरतलब है कि गुरुवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में तब बवाल मच गया, जब जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी और जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह के काफिले आमने-सामने आ गए। कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई और फिर मामला हिंसक झड़प में बदल गया। लाठी-डंडों और पत्थरबाजी के बीच जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव को गोली लग गई, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मोकामा हत्याकांड केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के सख्त रुख, कहा RJD का सियासी षड्यंत्र
दुलारचंद के परिजनों का आरोप है कि गोली लगने के बाद अनंत सिंह के समर्थकों ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना ने बिहार की राजनीति को झकझोर कर रख दिया है। जन सुराज पार्टी के नेता पीयूष प्रियदर्शी ने भी जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह को सीधे-सीधे हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
मोकामा, जो पहले से ही बाहुबली राजनीति का गढ़ माना जाता है, वहां इस घटना ने चुनावी समीकरणों को नया मोड़ दे दिया है। प्रशासन ने क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की है और बाढ़ अनुमंडल अस्पताल से लेकर ताड़तर गांव तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।






















