JP Nadda Bihar Rally: बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल में मनेर की धरती से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए एक बार फिर ‘लालू राज’ के दौर की याद दिलाई। नड्डा ने कहा कि बिहार ने दो तरह की राजनीति देखी है — एक वो दौर जब राज्य अपहरण, फिरौती और भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया था, और दूसरा वर्तमान दौर जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास, सड़कों और रोजगार की दिशा में स्थिरता आई है।
मनेर में आयोजित विशाल जनसभा में नड्डा ने कहा, “लालू यादव और राबड़ी देवी के शासन में अपहरण और फिरौती एक उद्योग बन गया था। फिरौती की रकम तक मुख्यमंत्री और मंत्रियों के आवास पर तय होती थी। लोगों में भय था, निवेश ठप था, पलायन चरम पर था। लेकिन आज बिहार में अपराध नहीं, विकास की चर्चा होती है।”
चिराग पासवान का NDA विज़न.. हर जिले में लगेगा उद्योग, बिहार को विकसित राज्य बनाना हमारा संकल्प
उन्होंने आगे कहा कि जब 1990 से 2005 के बीच जनता सड़क की मांग करती थी, तो लालू यादव तंज कसते थे कि “सड़क बना देंगे तो पुलिस आकर तुम्हें पकड़ लेगी।” यह बयान बिहार की उस दुर्दशा का प्रतीक था, जब जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरसती थी। नड्डा ने कहा कि अब वही बिहार बदल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है।
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “आज जो पलायन की बात करते हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि उनके पिता के शासन में यही पलायन सबसे ज्यादा हुआ था। तब लालू यादव गर्व से कहते थे कि ‘हमारा बिहारी अंगोझा पहनकर जाता है और टाई-सूट पहनकर लौटता है।’ ये बिहार का अपमान था।”
भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पार्टी ने अपने घोषणापत्र में एक करोड़ सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है। नड्डा ने कहा कि “हमारे विजन में रोजगार सृजन, औद्योगिक निवेश और ग्रामीण विकास तीन प्रमुख स्तंभ हैं। हम बिहार को फिर से पूर्वी भारत का औद्योगिक केंद्र बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।”






















