बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय (BSP Leader Om Prakash Pandey) अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। पटना स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और नए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह पार्टी के लिए “शाहाबाद क्षेत्र में बड़ी मजबूती का क्षण” है।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. जायसवाल ने कहा कि भाजपा की नीतियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “विकसित भारत” की संकल्पना और नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर ओम प्रकाश पांडेय और उनके समर्थकों ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि बसपा से जुड़े इन कार्यकर्ताओं के जुड़ने से शाहाबाद और आस-पास के जिलों में भाजपा का संगठनिक ढांचा और मजबूत होगा।
भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि इस विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय जनसेवा दल ने भी एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की है। इसके साथ ही संत रामपाल जी महाराज के बिहार में मौजूद लाखों अनुयायियों ने एनडीए उम्मीदवारों को समर्थन देने की बात कही है। वहीं, राष्ट्रीय रक्षा सेना पार्टी ने भी एनडीए को समर्थन का एलान किया है। उनके प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार यादव और उपाध्यक्ष नूर अहमद ने अपने कार्यकर्ताओं से एनडीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।
एक बार फिर मौका दीजिए.. नीतीश कुमार ने वीडियो जारी कर बिहारियों से की बात
डॉ. जायसवाल ने कहा कि “यह हमारे लिए गर्व और विश्वास का क्षण है कि इतने संगठनों और नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है।” उन्होंने कहा कि इन समर्थन घोषणाओं से बिहार के चुनावी समीकरणों में एनडीए को स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है।
उन्होंने एनडीए द्वारा हाल ही में जारी किए गए “संकल्प पत्र” का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सिर्फ घोषणा पत्र नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य के प्रति एक प्रतिबद्धता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “महागठबंधन अब तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं कर पाया है। क्या वे चुनाव के बाद जनता को वादे सुनाएंगे?”
जायसवाल ने राजद पर सीधा हमला करते हुए कहा कि “राजद जिस घोषणा पत्र की बात कर रहा है, वह किसी एक व्यक्ति का प्रण है, न कि पार्टी का आधिकारिक दस्तावेज। बिहार में जनता किसी व्यक्ति की तानाशाही नहीं, लोकतांत्रिक नीति चाहती है।” उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा कि “महागठबंधन न तो सीएम फेस घोषित कर पाया, न ही जनता के सामने ठोस रोडमैप रख सका।”
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता दोनों गठबंधनों के “संस्कार और सोच” को साफ तौर पर देख रही है। “एनडीए का संकल्प पत्र प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है, और नीतीश कुमार के विकास एवं विश्वास का प्रतीक है।






















