बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) : राजनीतिक रैलियों और जनसभाओं के बीच अब फिल्मी दुनिया का प्रभाव भी बिहार की राजनीति में दिखाई देने लगा है। तरैया विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह को न केवल स्थानीय जनसमर्थन मिल रहा है, बल्कि बॉलीवुड से भी उनके समर्थन का कारवां मजबूत हो रहा है।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखते हुए शैलेंद्र प्रताप सिंह को “भाई समान” बताया। मनोज ने लिखा, “मैं मनोज बाजपेयी, अपने प्रिय छोटे भाई शैलेंद्र प्रताप सिंह के साथ आपके सामने हूँ। हम दोनों एक ही स्कूल से पढ़े हैं। दूसरों की मदद करने की भावना इनमें बचपन से रही है। जब भी किसी को जरूरत पड़ी, शैलेंद्र सबसे पहले मदद के लिए पहुंचे हैं।”

मनोज बाजपेयी ने आगे लिखा कि “कोरोना महामारी के दौरान जब हम सभी घरों में कैद थे, तब शैलेंद्र प्रताप सिंह लोगों की मदद में सबसे आगे थे। मुंबई में मेरे कई मित्रों की जान उनकी वजह से बची। उन्होंने समाज सेवा को कभी राजनीति से नहीं जोड़ा, बल्कि हमेशा लोगों की सहायता को अपनी प्राथमिकता माना।”
अपने पोस्ट के अंत में मनोज बाजपेयी ने लिखा, “लगभग तीस साल से सामाजिक सरोकारों में सक्रिय रहने के बाद आज शैलेंद्र लोकतंत्र के इस महापर्व में उतर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि जनता उन्हें अपना समर्थन और आशीर्वाद देगी। मैं उनकी जीत की कामना करता हूँ। जय हिन्द।”
भाजपा नेताओं का बिहार में अकाल, योगी यूपी में चलाएं बुलडोजर.. NDA पर बरसीं मीसा भारती
तरैया विधानसभा सीट, जहां शैलेंद्र प्रताप सिंह मैदान में हैं, अब स्टार पावर की वजह से चर्चा में है। इससे पहले भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता-गायक और छपरा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव भी शैलेंद्र के समर्थन में रोड शो कर चुके हैं। खेसारी ने जनता से अपील की थी कि “शैलेंद्र प्रताप जैसे जनसेवक को विधानसभा भेजना बिहार के हित में होगा।”






















