बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मौसम ने राजनीतिक तापमान को ठंडा कर दिया है। चक्रवात ‘मोन्था’ का असर (Cyclone Montha Effect) राज्य के कई हिस्सों में दिख रहा है। पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, छपरा और बेतिया समेत कई जिलों में तेज बारिश और हवाओं के कारण चुनावी रफ्तार थम-सी गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक राज्य में भारी वर्षा और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है, जिससे उम्मीदवारों और पार्टियों की प्रचार योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
पटना में सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की खगड़िया में होने वाली जनसभा रद्द करनी पड़ी। इसी तरह भोजपुरी स्टार पवन सिंह की मनेर विधानसभा क्षेत्र के बिहटा प्रखंड में प्रस्तावित सभा भी स्थगित कर दी गई। राजद नेता तेजस्वी यादव की दो रैलियां, जिनमें मुजफ्फरपुर की सभा भी शामिल थी, मौसम की वजह से रद्द करनी पड़ी हैं।
कल पटना में PM मोदी का रोड शो.. कटिहार से सहरसा तक जनसभाओं की बौछार
वहीं पटना एयरपोर्ट का नजारा आज पूरी तरह अलग दिखा। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के एक दर्जन से अधिक हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के लिए तैयार खड़े थे, लेकिन खराब मौसम और तेज हवाओं के चलते सभी उड़ानों पर रोक लगा दी गई। एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टरों की लंबी कतार लग गई और पायलटों को मौसम सुधरने का इंतजार करना पड़ा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज हवाई मार्ग से बेनीपट्टी, खजौली, परिहार, बथनाहा, रीगा, कुढ़नी, बरूराज, राघोपुर और पातेपुर का दौरा प्रस्तावित था। लेकिन खराब मौसम ने उनकी योजना बदल दी। अब वे सड़क मार्ग से सीमित सभाओं के जरिए प्रचार कर रहे हैं। प्रशासन ने सुरक्षा और समय दोनों को देखते हुए एहतियाती कदम उठाए हैं, ताकि प्रचार कार्यक्रम सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।
तेजस्वी के प्रत्याशी के लिए बॉलीवुड एक्टर ने की अपील.. शैलेन्द्र प्रताप को मनोज बाजपेयी का समर्थन
वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने स्थिति को भांपते हुए अपनी प्रचार रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने कई जिलों की सभाओं को रद्द कर अब वर्चुअल माध्यम से जनता से जुड़ने की तैयारी शुरू की है। पार्टी कार्यालय में तकनीकी टीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि उनका संदेश जनता तक बिना रुकावट पहुंचे।






















